Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खबर का असर:रेलवे द्वारा हटाया गया अतिक्रमण




गोण्डा। रेलवे के भूमि पर अतिक्रमण किये जाने की खबर क्राइम जंक्शन में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी जिसका संज्ञान लेते हुए रेल के अधिकारियों द्वारा आज कुछ क्षेत्र में रेल सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।
ज्ञातव्य हो रानी बाजार से स्टेशन जाने वाले सड़क पर दुकानदारों द्वारा व एक प्रिन्टिंग प्रेस द्वारा रेल के बेस कीमती भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की खबर के साथ-साथ जयनरायन चैराहे से स्टेशन रोड पर दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा था। यही हाल रनिंग रूम के सामने की रेल के सड़क का था। इन अतिक्रमणकारियों द्वारा रेल आवासों से सटाकर कब्जा करने के साथ - साथ गोण्डा से बलरामपुर को गयी ओवर ब्रिज के नीचे रानी बाजार से स्टेशन तक जाने वाले मार्ग पर दोनों पटरियों पर कब्जा किया गया है। फिरल हाल आज पहले दिन के अभियान में केवल सतई पुरवा में रेल के भूमि पर किये गये पक्के निर्माण को जेसीबी से हटाया व तोडा़ा गया है। जबकि रेल के कालोनियों में अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटवा दिया गया है।
 रानी बाजार से स्टेशन तक नही हटा अतिक्रमण
रानी बाजार बड़गांव क्रासिंग से रेलवे स्टेशन तक जाने वाले मुख्य सड़क पर अतिक्रमणकारियों के चलते वाहनों का आवागमन नही हो पा रहा है। इस अतिक्रमण को पहले दिन अभियान में शामिल नही किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे