नई फिल्म बॉयफ्रेंड जल्द ही रिलीज होगी
विकास सिंह
सिद्धार्थनगर : नेपाल की रंगीन दुनिया में अपनी असरदार उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर नेपाल के कृष्णनगर कस्बा निवासी नेपाली गायक व अभिनेता श्याम कुमार मिश्र प्रयासरत हैं। अपने आपको अभिनय के क्षेत्र में स्थापित करने के लिए श्याम कुमार मिश्र अपनी नेपाली चलचित्र बॉयफ्रेण्ड के माध्यम से एक बार फिर दर्शकों के बीच में उपस्थित हैं।
वीडियो : आने वाली फिल्म की झलकियाँ
नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र के कृष्णनगर के निवासी श्याम कुमार मिश्र ने अपने कैरियर की शुरुआत भोजपुरी गायन से की। भोजपुरी गीत- हमसे मिलल करअ, तोहरे ओढनिया से, सैयां मिलल शराबी जैसे एलबम के जरिये उन्होंने नेपाली फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, साथ ही कई स्टेज प्रोग्राम भी किया। भोजपुरी गीतों के जरिये नेपाल में धमाल मचाने वाले गायक से अभिनेता बने श्याम कुमार मिश्र ने कहा कि वे अपने गीतों के माध्यम नेपाल-भारत के आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं क्योंकि भारत और नेपाल एक दूसरे के पूरक हैं।
श्याम कुमार मिश्र अपनी नई फिल्म बॉयफ्रेंड में जल्द ही नजर आएंगे। आज के दौर में युवा पीढ़ी में चले इस ट्रेंड पर केंद्रित इस फ़िल्म के जरिये जहां दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा। वहीं ऐसे परिवारों को सबक भी मिलेगा जो अपने बच्चों के प्रति बेफ़िक्र रहते हैं। अपनी आने वाली फिल्म को लेकर उनमें उत्साह देखा जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ