गर्भवती होने पर फिर डेढ़ लाख देने का वादा कर मामले को किया रफा दफा
एसपी के निर्देश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
गोण्डा। शादी का झासा देकर दबंग युवक नाबालिग से डेढ़ वर्षों तक करता रहा दुराचार। बालिका गर्भवती होने पर पीड़िता के माँ-बाप को लोक लाज का हवाला देते हुए डेढ़ लाख रुपये की लालच देकर मामले को रफा दफा कर पीड़िता का गर्भपात करवा दिया। इसके बाद भी दुराचार करता रहा। परिजन जब एसपी से मिले तब जाकर प्राथमिकी दर्ज हो सकी।
प्रकरण नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहाँ की निवासिनी एक महिला ने एसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि दुल्लापुर निवासी प्रदीप यादव अपने माता-पिता के संरक्षण के कारण उसकी नाबालिग बेटी से डेढ़ वर्षों तक शादी का झासा दुराचार करता रहा है। ज बवह गर्भवती हो गयी तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई पीड़िता की माँ द्वारा नवाबगंज थाने को इस बात की जानकारी दी गयी लेकिन कुछ लोगों ने कहकर मामले को रफा-दफा करवा दिया यदि मुकदमेबाजी के चक्कर में पड़ोगी तो इसकी शादी भी नही होगी। फिर बकायदा स्टाप पेपर पर आरोपी युवक के पिता द्वारा घटना को स्वीकार करते हुए डेढ़ लाख रुपये शादी करने के लिए देने का वादा किया। शादी के लिए पैसा भी नही दिया और पुनः उसके साथ दुराचार करने लगा। दबंग युवक की हरकत से परेशान पीड़ित लड़की अपने परिजन के साथ एसपी से मिली और सुलह-समझौते की भी पूरी बात बताई। स्टाम्प पेपर पर घटना के बाबत विपक्षी द्वारा पूरी बात स्वीकार कर लेने व पैसे की लालच देने पर एसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष नवाबगंज को रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ