गोण्डा। अपने बहनोई के घर गये अधिवक्ता की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गम्भीर रूप घायल हो गये। अधिवक्ता के तहरीर पर खरगूपुर पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध बलवा व मार-पीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रकरण खरगूपुर थाना के गांव कटहरिया से जुड़ा है। गत दस दिसम्बर को अधिवक्ता रमेश कुमार शुक्ला अपने बहनोई प्रदीप के घर गया था और अपने बहनोई के साथ सहन दरवाजे पर बैठा था और एक प्रकरण में बीच बचाव करा रहा था। तभी विपक्षी गण भरत लाल, शत्रुहन लाल सहित करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी डण्डे से लैश होकर हमला कर दिया। जिससे अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि दबंगों ने अधिवक्ता के बहनोई के घर में घुस कर तोड़-फोड़ की व पूरे परिजनों को मारा-पीटा। यहाँ तक की मासूम बच्चों को भी नही छोड़ा तथा घर में रखा दरवाजा, सायकिल व मोबाइल भी उठा ले गये। अधिवक्ता का आरोप है कि अभियुक्त गण राजनैतिक व्यक्ति हैं और उसी प्रभाव के कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार नही कर रही है और उसके बहनाई पर सुलह समझौते का दबाव बना रही है। पीड़ित वकील ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए अभियुक्त गणों को तत्काल गिरफ्तार कराने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ