Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:लूट की ट्रक में लदे 10 लाख के पेपर को बदमाश बेचने जा रहे थे रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ गये



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:11 जनवरी को ट्रक पीलीभीत से लूटी गयी थी। मामले में दो की गिरफ्तारी हो गयी है। मुख्य आरोपी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है। फिरहाल पुलिस दोनो आरोपितो से पूछताछ कर रही है।
            18 जनवरी को हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह में पुलिस ने संदिग्ध दिखने पर ट्रक की तलाशी ली तो वह लूट की निकली। उसमें केमिकल पेपर लदे हुए थे जिसकी कीमत करीब दस लाख थी। ट्रक चालक रवि मिश्रा पुत्र लल्लन मिश्रा निवासी रायगंज निकट दंतधावनकुण्ड थाना कोतवाली अयोध्या व सूरज दूबे उर्फ मोनू पुत्र मनमोहन दूबे निवासी नया का पुरवा थाना टिकैत नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
            प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितो ने अपने एक अन्य साथी रमन तिवारी की जानकारी दी। रमन तिवारी के उपर आसपास के जिलो में कई मुकदमें दर्ज है। ट्रक लूटने के लिए आरोपी अपनी स्वीफ्ट कार से पीलीभीत तक गये। वहां 12 टायर की ट्रक ओवरटेक करके रोक लिया। ट्रक के चालक व खलासी को बंधक बनाकर कार में रखा और गोण्डा की सीमा के पास मारपीट के उतार दिया। इसके बाद ट्रक को एक निर्जन स्थान पर रखा गया था। जिसकी कलर व नेमप्लेट अभियुक्तो ने बदल दी थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे