अमरजीत सिंह
फैजाबाद:मवई थाना क्षेत्र के ग्राम कसारी में विद्युत् करेन्ट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर चौकी सैदपुर ले गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पूरे संवल मजरे कसारी में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा था।बस्ती जिले के विजय नाम का युवक प्राइवेट नौकरी करता था।बताते हैं कि आज करीब साढ़े चार बजे विजय गाँव में बगैर शटडाउन लिये बिजली के पोल पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था कि तभी तार जोड़ते समय विजली का करेन्ट लग गया जिससे वह पोल से नीचे गिरा।मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।सूचना पाकर चौकी इंचार्ज सैदपुर नन्द हौसिला यादव मौके पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर सैदपुर पुलिस चौकी उठा ले गये।चौकी इंचार्ज नन्द हौसिला यादव ने बताया कि मृतक युवक बस्ती जिला का रहने वाला है उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है परिजन के आने के बाद शव को पी एम के लिये भेजा जाएगा


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ