स्थानीय लोगों ने चर्चा का विषय बना मामला
मिथलेश (नीतू )
170000 बरामदगी की पुष्टि
गोंडा / बभनान।
गोंडा जनपद के सीमा पर पेड़ों और झाड़ियों के बीच एक हजार व पॉच सौ के पुरानी नोटे मिले। नित्य क्रिया के लिए गए स्थानीय लोगों की नजर एक हजार व पॉच सौ रूपये के नोटो पर पड़ी तो आंखे फटी की फटी रह गयी। यह बात क्षेत्र में जंगल की आग की तरह तेजी से फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बभनान बस्ती पुलिस ने फेंकी गई नोटों को अपने कब्जे में ले लिया। शनिवार की सुबह बभनान गोंडा व बस्ती की सीमा पर स्थित श्री राम चित्र मंदिर के सामने झाड़ियों में एक हजार व पॉच सौ रूपये के पुराने बिखरी हुई नोटे दिखाई दी।
शौच के लिए गए कुछ बच्चों ने नोटों को देखा तो लूट मच गई। स्थानीय लोगों का कहना था बच्चे बड़े पैमाने पर नोटों को उठा ले गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बभनान पुलिस ने नोटों को कब्जे में लिया। एक हजार के लगभग एक सौ एक्कीस नोट व पॉच सौ रूपये की पंचानवे नोट बरामद हुई। इस बाबत चौकी प्रभारी भगवान संतोष कुमार मिश्र ने बताया की उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। दिशा निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ