सुनील गिरी
हापुड। अतरपुरा चौक गोल मार्केट में जाम की समस्या को देखते हुऐ रविवार में लगने वाली साप्ताहिक पैठ को नगर पालिका चेयरमैन व प्रशासनिक अधिकारियों ने बंद कर दिया है स्थान बदलते हुऐ रविवार बाजार को रामलीला ग्राउंड में भेज दिया गया है। जिसका विरोध शनिवार को व्यपारियो व बाजार मे अस्थायी दुकान लगाने वाले लोगों ने अपने परिवार के साथ नगरपालिका में धरना प्रदर्शन किया नगर पालिका चेयरमैन व बीजेपी विधायक के खिलाफ नारेबाजी की पैठ में व्यपार करने वाले दुकानदारों ने बताया कि यह पैठ मार्केट में पिछले 40 वर्षों से लगती आ रही है जिसको यहां से हटाकर रामलीला ग्राउंड में भेजा जा रहा है जो शहर से काफी दूर है वहां तक ग्राहक नहीं पहुंचेंगे तो हम लोगों की दुकानदारी कैसे होगी पैठ व्यपारियो ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि रामलीला ग्राउंड में पांच सौ रुपए प्रति दुकान के हिसाब से रजिस्ट्रेशन व तीन सौ रुपए साप्ताहिक पैठ वाले दिन देने होंगे जो कि सरासर गलत है जो छोटे दुकानदार हैं वह आठ सौ रुपए खर्च कर पेठ में अपनी दुकान लगाएंगे तो हम अपने घर के लिए क्या बचा कर ले जाएंगे जिससे हम व्यपारी नगरपालिका के इस निर्णय से खुश नही है उनहोने बताया की इस निर्णय से जहां हम बेरोजगार होंगे वही हमारे परिवार भूखमरी की कगार पर पहुँच जाएगे । व्यपारी नितिन व वकील अहमद ने नगर पालिका चेयरमैन से इस पर एक बार विचार करने की मांग की है उनहोने बताया की जो साप्ताहिक पैठ पिछले 40 वर्षों से यहां लगती आ रही है उसको आगे भी सुचारु रुप से ऐसे ही जारी रखा जाए जिससे न तो पैठ में दुकान लगाने वालों को दिक्कत होगी और ना ही सामान खरीदने वालों को।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ