सुनील गिरी
हापुड। आधारशिला सोशल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा शनिवार को घरेलू हिंसा एवं परिवार वाद विवाद निवारण केंद्र में लंबे समय से चल रहे पति पत्नी विवाद को संस्था की टीम ने सुनवाई कर शांत करा कर समाप्त कर लंबे समय से अलग रह रहे पति पत्नी को मिलाने का कार्य किया जिसमें पिलखुवा क्षेत्र के छिजारसी गांव निवासी इजाजुउद्दीन व उसकी गांव हसनपुर निवासी उसकी पत्नी नूरजहां दोनों का काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था । शनिवार को संस्था द्वारा मामले का निपटाकर दोनों को मिलाने का काम किया । इस मौके पर अध्यक्ष विकास दयाल, डॉ0 योगेंद्र गौतम, पूजा वर्मा, देवेंद्र देव, वीरेंद्र सिंह, हिमांशु राज सिंह, सचिन दयाल, मुकेश वर्मा, रजनी माहेश्वरी, लोकेश कुमार, प्रेरणा, आस्था दीक्षा, आयुषी वैशाली, रितिका, डॉ रुचि, अरुण अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सोनम आदि मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ