सुनील गिरी
हापुड। शनिवार को गढमुक्तेश्वर के चैयरमेन सोना सिह ने सभासद उस्मान चौधरी के वार्ड का दौरा, चौयरमेन सोना सिंह ने महावीर कालोनी में घुमंतू जाति के परिवारों से मिले और लोगो की समस्याएं सुनी उनहोने समस्याएं जल्द हल करने का आश्वासन दिया व स्टेशन पर बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया और दस्तावेज देखे, इन्द्रा नगर, स्टेशन, गफ्फार कलोनी, महावीर कालोनी, स्टेशन मोड़, हाईवे, स्याना चौराहा आदि का निरक्षण कर लोगो की समस्या सुनी । आस मोहम्मद, मूलचन्द सिंघल, लालू गुरु, आशु, मिलिन एडवोकेट, बोबी आजाद, अशोक फौजी आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ