Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेटी होने पर महिला को घर से निकाला


सुनील गिरी 


हापुड । केंद्र और राज्य सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा तो दे रही है और इसके लिए लाखो करोड़ो रूपये भी खर्च कर रही है लेकिन लड़को की चाहत में लोगो की मानसिकता ऐसी हो गयी है वो अपनी नवजात बेटियों पर अत्याचार कर रहे है। महिलाओ और बेटियों पर अत्याचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है ताजा मामला थाना देहात क्षेत्र के गांव मुरादपुर का है। यहाँ लड़की होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जब ससुराल वालो का अत्याचार ज्यादा ही हो गया तो पीड़िता अपनी एक माह की बच्ची को लेकर एसपी हापुड़ हेमंत कुटियाल से न्याय की गुहार लगाई है मामला सामने आ जाने के बाद एसपी ने तुरंत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।  थाना देहात क्षेत्र के सोटावाली का है पीड़िता मोनिका के अनुसार उसकी शादी सोटावाली में रहने वाले अपील से करीब एक साल पहले हुई थी और लगातार उसकी ससुराल वाले उससे दहेज़ की मांग भी करते थे दहेज के ताने सुन सुनकर वह अपनी ऊपर होने वाले अत्याचारों को सहती गयी और 3 जनवरी 2018 को मोनिका एक मासूम बच्ची को जन्म दिया। फिर क्या था दहेज और लड़को की सेहत के अंधे ससुराल वालो का पीड़िता माँ पर और ज्यादा अत्याचार बढ़ गया और हर रोज मोनिका के साथ मारपीट करने लगे। एक दिन ससुराल वालो का अत्याचार इस कदर बढ़ गया की ससुराल वालो ने अपनी बहु और उसकी एक माह की बेटी को मारपीट कर घर से भगा दिया। ससुराल से भगा देने के बाद पीड़िता अपने मायके मुरादपुर गांव में आती है और अपनी परिवार को आपबीती सुनाती है। पूरी घटना सुनने के बाद परिवार के सदस्य न्याय के लिए एसपी के पास पहुंच जाते है और न्याय की गुहार लगते है। मामला सामने आ जाने के बाद एसपी ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए है मोनिका को देखकर हर जुर्म सह रहे माँ को ऐसे ही आवाज उठाने की जरूरत है। एक बात तो साफ है की सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर लाखो करोड़ो रूपये तो खर्च कर रही है लेकिन सरकार के इतना कुछ करने के बाद भी अभी मानसिकता वैसे ही बनी हुई है जैसे पहले थी कमजोर मानसिकता वाले लोग ये समझने को तैयार नहीं है की आज के युग में बेटी ही अपने माँ बाप का नाम रोशन कर रही है सबसे आगे आज बेटियाँ ही निकल रही है। अब लोगो को ये समझना पड़ेगा की माँ बाप के लिए बेटी ही उसका सब कुछ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे