Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खलनायक नहीं 'नायक' है पुलिस, किया यह नेक काम


अलीम खान 
अमेठी:खाकी आए दिन अपने कारनामों और बढ़ते अपराध को लेकर चर्चा में रहती है, लेकिन कभी-कभी ये खाकी वर्दी वाले सेवा भाव से भी गुज़रते हैं जिसकी चर्चा गांव, गली मोहल्लों में होती है कुछ ऐसा ही सराहनीय कार्य अमेठी के मुंसीगंज थाने की पुलिस ने किया,जिसकी अब क्षेत्र में चर्चा है। 

क्या है मामला
सनद रहे के अमेठी जिले के थाना मोहनगंज अन्तर्गत गाँव भगवानदीन का पुरवा निवासी राम शंकर का बेटा लगभग 3 वर्ष पूर्व घरेलू नाराजगी के चलते घर से भाग गया जिसके बाद परिजनों ने राजकुमार की काफी खोजबीन की लेकिन राजकुमार का कही पता नही चला अचानक मुंसीगंज थानांतर्गत गाँव बेहटा के ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक दो दिन से क्षेत्र में घुम रहा था ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुंसीगंज पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों से अपनी कस्टडी में लिया और फिर उससे घर का एड्रेस आदि कन्फर्म करने में जुट गए काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने युवक के घर वालों से सम्पर्क किया एजेन्टिफिकेशन के बाद मुंसीगंज पुलिस ने युवक को उसके घर वालों से मिला दिया युवक के परिजनों ने सकुशल पाकर मुंसीगंज पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया और कहा के सब पुलिस वाले एक तरह के नहीं होते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे