लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख अमित शाह ने शनिवार को वाराणसी में बड़ा दावा करते हुए कहा था कि पहले यूपी क्राइम में नम्बर वन था अब आता है आख़री नम्बर पर है। 24 घंटे भी नहीं बीते हैं के उनके इस कथन को राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के बनियाखेड़ा और कटौली गांव में अंजाम पाई डकैती की वारदात ने झूठला दिया है।
प्रधान के बेटे की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि डकैतों ने कई राउंड फायरिंग करने के बाद ग्राम प्रधान के घर में लूटपाट की। लूटपाट करने के बाद डकैतों ने ग्राम प्रधान के बेटे को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि और लोगों को भी गोली लगने की सूचना है। घटना देर रात 2 बजे की है।
कई घरों में की लूटपाट
डकैतों ने ग्राम प्रधान हरिशंकर यादव के बेटे को गोली मार दी और लूटपाट की। डकैतों द्वारा गांव के कई घरों लूटपाट की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, सूचना है कि बनियाखेड़ा गांव के बगल के गांव कटौली में भी डकैतों ने लूटपाट की है। गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस कटौली गांव पहुंची
असलहों से लैस दर्जन भर से ज्यादा डकैतों ने काकोरी थानाक्षेत्र के कटौली और बनियाखेड़ा गांव में उत्पात मचाया। करीब डेढ़ घंटे तक डकैत गोलियां चलाते रहे। इस दौरान ग्रामीण पुलिस को फोन करते रहे रहे लेकिन पुलिस घटना के डेढ़ घंटे के पहुंची। पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है। वारदात के बाद मौके पर आईजी, एसएसपी समेत आधा दर्जन थानों की फोर्स तैनात हैं।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ