घोटाले की भेंट चढा महिला राजकीय पॉलिटेक्निक व छात्रावास
1230.00 लाख की लागत से बन रहा मानक विहीन राजकीय पॉलिटेक्निक
लोकार्पण से पहले ही घटिया सामग्री के प्रयोग की खुली पोल
*बहराइच।* देश भर में पुरुषों की तरह महिलाओं को भी बेहतर से बेहतर शिक्षा के लिये न सिर्फ प्रोत्साहित किया जा रहा है बल्कि पढ़ें बेटियां बढ़े बेटियां जैसी योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिससे बेटियों को भी उच्चय शिक्षा प्राप्त हो सके ताकि पुरुषों की तरह ही बेटियां भी देश की तरक्की में कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे सकें। प्रदेश की योगी सरकार बनने के बाद से आम जनता को लगा था योगी सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों की जगह लोहे की सलाखें होंगी और हर काम नियमों और मानकों के अनुरूप ही होगा। लेकिन योगी सरकार बने अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है और 1230 लाख रुपयों की लागत से बनने वाले छात्रावास जिसका 24 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकार्पण किया जाना है में एक बड़े भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। अब आप ही सोंचिये कि जिस छात्रावास का लोकार्पण स्वयं मुख्यमंत्री करने वाले हैं जब उसी के निर्माण कार्य मे मानकों की अनदेखी करते हुए सरकारी धन की बड़े पैमाने पर बन्दरबांट की गई है तो आम योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या होगी।
ज्ञात हो कि यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन द्वारा मल्टी सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट प्लान अंतर्गत जनपद के रिसिया मोड़ पर राजकीय पॉलिटेक्निक व छात्रावास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका आगामी 24 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा राजधानी से ही लोकार्पण किया जाना है। लोकार्पण से पहले अथार्टी को बिल्डिंग सौंप सकें इसिलए निर्मण कार्य अब युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। जब हमने बिल्डिंग की रियालिटी टेस्ट की तो हमारे होश उड़ गए क्योंकि करोडों के इस निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर सरकारी धन पर डांका डाला गया है।आइये अब आपको इस बिल्डिंग की परत-दर-परत वास्तविक स्थिति से भी रूबरूं कराते है। सबसे पहले आपको छात्रावास में छात्राओं के प्रयोग के लिए बनाई गई अल्माइरिओं की जमीनी हकीकत बताते हैं। जिस अलमारी को छात्राओं के लिए बनाया गया है उसमे कॉन्क्रीड की जगह प्लाई बोर्ड का प्रयोग किया गया है। वहीं दूसरी ओर बिल्डिंग में इस्तेमाल की जाने वाली स्विच, तार इत्यादि थर्ड क्वालटी का है जो शायद ही एक साल का समय भी पूरा कर सके। कुल मिलाकर इस 12030 लाख के निर्माण कार्य मानको की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी हैं।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ