Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा :वजीरगंज पुलिस कर रही भारतीय संविधान के अनुच्छेद 22 के उप पैरा 2 का उलंघन


डॉ ओपी भारती 

गोण्डा (वजीरगंज )एक सप्ताह पहले चार बाइक के साथ पकड़े गये दो आरोपियों को पुलिस अब तक थाने में ही रखे हुए हैं । कारण पूछने पर पुलिस द्वारा जांच करने की बात बताई जा रही है । 
     गत 11जनवरी की रात में मुखविर की सूचना पर वजीरगंज पुलिस ने चंदापुर के चाईं पुरवा निवासी गोविंद व राधेश्याम निषाद को पकड़ते हुए उनकी निशान देही पर चार बाइक बरामद किया था । पुलिस ने आरोपियों की बाइक लिफ्टर गैंग से संबंध होने की आशंका जाहिर करते हुए जांच करने की बात कही । एक सप्ताह बीतने के बावजूद न पुलिस की जांच पूरी हो रही है और न ही आरोपियों का चालान किया जा रहा है । भारतीय संविधान के अनुच्छेद 22 के उप पैरा 2 के अनुसार भी प्रत्येक गिरफ्तारी व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर निकटतम मजिस्ट्रेट  के समक्ष पेश करने के प्रावधान है | किन्तु ये नियम कानून यहां पुलिस के ढेंगे पर है ।

इस संवंध में  पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुज बताया कि बाहर हैं कार्यालय पहुंचकर पता किया जायेगा ।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे