अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली कोतवाली पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख रुदौली सर्वजीत सिंह के भाई एवं मौजूदा ब्लाक प्रमुख के जेठ लालजीत सिंह सहित चार लोंगो के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है यह मुकदमा इंदिरा आवास के धन की बन्दरबांट करने के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया गया है रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बारी निवासी महिला कान्ती देवी पत्नी काली प्रसाद ने एसएसपी सुभाष सिंह बघेल से शिकायत कर आरोप लगाया था कि वर्ष 2014 में कान्ती देवी के नाम से इंदिरा आवास आया था,ग्राम प्रधान का कार्यभार देख रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह के बड़े भाई लालजीत सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह ने इनको बहकाया और कहा तुम्हे आगे पीछे आवास मिल जाएगा। इसके बाद कान्ती देवी ने इंटरनेट से पता किया तो कांती देवी के आवास की धनराशि 35-35 हजार की दो किस्तों में किसी महिला फिरोजा बानो के खाते से निकाल लिया गया था इसके बाद किसी महिला की फर्जी फ़ोटो आदि लगाकर इंदिरा आवास पूर्ण दिखा दिया गया एक मुस्लिम महिला साजिदा बानो जिस पर रुदौली ब्लाक में पूर्व के बीडीओ हसीब अंसारी को फर्जी तौर पर छेड़खानी में फंसाने का भी आरोप है इस महिला सहित ग्राम रोजगार सेवक सहजराम व तत्कालीन पंचायत सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव व पूर्व ब्लाक प्रमुख के बड़े भाई लालजीत सिंह सहित 4 पर इस लाभार्थी महिला को धमकाने का भी आरोप है मामले में रुदौली कोतवाली में इन चारों लोंगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 419,420,468 471,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ