Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

साहित्यांजलि प्रज्योदि इलाहाबाद से सम्मानित हुए पत्रकार संतोष भगवन



मनीष ओझा
प्रतापगढ । सृजना कुटीर, अजीत नगर में आयोजित कार्यक्रम में साहित्यांजलि प्रज्योदि इलाहाबाद की ओर से दैनिक लोकमित्र के संपादक संतोष भगवन को सारस्वत अभिनन्दन सहित सम्मान पत्र से विभूषित किया गया !  उक्त सम्मान संस्था की ओर से लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ 'पत्रकारिता' को श्लाघ्य दिशा प्रदान करने हेतु  संतोष भगवन को श्रीमती ज्ञान देवी उदन्त मार्तण्ड सम्मान के रूप में प्रदान किया गया !
सृजना कुटीर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोशनलाल उमरवैश्य ने कहाकि  संतोष भगवन को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए इलाहाबाद की संस्था ने सम्मानित करते हुए यह स्पष्ट रूप में प्रदर्शित किया है कि उनके द्वारा प्रतिभाओं की खोज सराहनीय ढंग से की जा रही है तथा इससे समूचा प्रतापगढ़ गौरवान्वित हुआ है !  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  विन्ध्याचल सिंह ने कहाकि संतोष भगवन सदैव निर्विवाद एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के पक्षधर रहे हैं तथा उन्होंने सदैव अपने कार्यों से अपनी एक अमिट छाप छोडी है जिसकी वजह से इलाहाबाद की संस्था ने उनके नाम का चयन किया है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है । उक्त अवसर पर स्वयं संतोष भगवन ने कहाकि उन्होंने पत्रकारिता को सदैव सामाजिक कल्याण की बावना से भरकर समाज में किसी से किसी प्रकार का भेद - भाव किए बगैर किया है तथा अपने पिता जी द्वारा प्रदान की गयी जिम्मेदारियों को अपनी नैतिकता के सभी मूल्यों पर खरा रहते हुए करने का प्रयत्न किया है तथा आर्थिक लाभ के लिए कलाम को नहीं उठाया । उक्त अवसर पर मेरे द्वारा कहा गयाकि पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबा समय तय करने वाले  संतोष भगवन  ने अपने सराहनीय एवं प्रशंसनीय प्रयत्नों से पत्रकारिता को दिशा देने का नायाब प्रयत्न किया है तथा पत्रकारिता को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का भरपूर प्रयत्न किया है जिसकी वजह से उनकी कार्यशैली की प्रशंसा और सराहना सर्वत्र होती है !  कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ० दयाराम मौर्य 'रत्न' जी ने कहाकि  संतोष भगवन ने पत्रकारिता को बहुत सारे नए आयाम दिए हैं जिनकी वजह से उनकी पहचान जनपद के बाहर भी कायम हुई है !  उन्होंने कहाकि आज दैनिक लोकमित्र प्रदेश के बहुत से जनपदों तक अपनी पहुँच बना चुका है जिसकी बढ़त लगातार जारी है जिसका सारा संतोष भगवन को ही जाता है जिन्होंने अपने अथक प्रयत्नों से बड़ी ऊँचाइयाँ इस क्षेत्र में हासिल किया है !कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह 'शलभ' ने किया तथा उक्त अवसर पर मुख्य रूप से राधेश्याम दीवाना,  डॉ० रामानुज पाल 'भ्रमर',  विनोद कुमार पाण्डेय ,  आनन्द ओझा , डॉ० चंदेश बहादुर सिंह 'ध्रुव',  सिद्धांत शेखर मौर्य जी,  जितेन्द्र कुमार मौर्य,  अनूप कुमार पाण्डेय एवं अखिल नारायण सिंह सहित तमाम अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे