Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़: इन अफसरों का कटेगा वेतन


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को लालगंज तहसील सभागार मे एसडीएम ने समीक्षा बैठक मे मातहतों की पेंच कसी। बैठक मे गैरहाजिर लालगंज एवं रामपुर संग्रामगढ़ तथा सांगीपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारियों व सांगीपुर तथा लालगंज की सीडीपीओ के स्पष्टीकरण के साथ एसडीएम ने इन अधिकारियों के एक दिन के वेतन कटौती की डीएम से संस्तुति कर दी। वहीं बैठक मे गैरहाजिर पांच सुपरवाइजरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिये बीएसए को पत्र भेजा। एसडीएम ने बैठक के दौरान सभी सुपरवाइजरों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के तहत महिला एवं पुरूष अनुपात तथा मतदाताओं के नाम के सत्यापन मे पारदर्शिता के कडे निर्देश दिये। उन्होनें प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम पचास घरों के मतदाताओं के नियमित सत्यापन व खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दस बीएलओ के केंद्रो के निरीक्षण के निर्देश भी दिये। एसडीएम ने अफसरों को अभियान के तहत किसी भी प्रकार की शिथिलता को लेकर कड़ी कार्रवाई के लिये चेताया। बैठक मे मौजूद सीओ ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक बीएलओ केंद्रों पर हर जरूरी सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये जायेगें। बैठक मे सीडीपीओ रामपुर संग्रामगढ़ अनुपम मिश्रा, आरके रामलोचन त्रिपाठी व बीआरसी सुरेश यादव, राजेश वर्मा, राजीव कौशल, अजय सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे