अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जिले में गत कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड वह गलन भरी हवाओं के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है । खासकर गरीब लोगों के लिए जिनके पास रहने व पहनने तथा ओढ़ने के लिए खास प्रबंध नहीं है उनके लिए ठंडक किसी मुसीबत से कम नहीं है । ऐसे में शासन व प्रशासन तथा स्थानीय नगर पालिका द्वारा ठंड से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास से लोगों को राहत मिली है । नगर पालिका द्वारा जलवाए जा रहे अलाव काफी कामयाब सिद्ध हो रहे हैं । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र खुद रात में भ्रमण कर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर रहे हैं । तहसील मुख्यालयों वह अलग-अलग स्थानों पर कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजन कर सांसद व विधायक लगातार कंबल वितरण में लगे हुए हैं । शनिवार को जिला मुख्यालय के दो स्थानों पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सभागार में गरीबों को कंबल वितरित किया गया वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा एमपीपी इंटर कॉलेज प्रांगण में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । दोनों स्थानों पर मुख्य अतिथि के रुप में सांसद दद्दन मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक सदर पलटू राम विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह मौजूद रहे ।
जिलाधिकारी राकेस कुमार मिश्र ने बताया यह उत्तर प्रदेश सरकार ठंड से राहत दिलाने के लिए पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है । सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी गरीब को कंबल की समस्या नहीं आनी चाहिए । इसीलिए तीनों तहसीलों के लिए पहली किस्त में पांच पांच लाख रूपय कम्बल के लिए दिए गए जिसका वितरण भी किया गया परंतु काफी पात्र व्यक्ति छूट गए जिसके बाद पांच पांच लाख रूपय सरकार द्वारा दूसरी किस्त दी गई है । जिसका कंबल वितरण शीघ्र किया जाएगा । इस बीच लगातार कंबल वितरण विभिन्न सामाजिक संस्थाओं उद्योगपतियों द्वारा प्राप्त करके कराया जा रहा है । वे स्वयं रात में निकल कर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर रहे हैं । सांसद श्रावस्ती डीएम के इस कार्य की सराहना की और कहा शासन के निर्देशों के अनुसार जिला अधिकारी कंबल वितरण करा रहे हैं । नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा व उनके पति शाबान अली द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम की सांसद ने सराहना की और कहा कि नगर क्षेत्र के सभी गरीब व असहाय व्यक्तियों को कंबल प्रदान कर उनका यह सराहनीय कार्य है । सभासदों द्वारा पात्र व्यक्तियों के चयन की प्रक्रिया से पात्र व्यक्तियों को सीधे लाभ मिलेगा । उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति छूटने ना पाए । विधायक सदर पलटू राम ने कंबल वितरण सभी पात्र व्यक्तियों तक किए जाने की बात कही वही विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने लोगों से अपील की कि जरुरतमंदों तक कंबल पहुंचाने में मदद करें । जो लोग सक्षम हैं वह कंबल के लिए लाइनों में ना लगे । उन्होंने खेद व्यक्त किया कि अक्सर देखा जा रहा है कि सक्षम व्यक्ति भी कंबल लेने के लिए सामने आ रहे हैं । नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाबान अली ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी नगर वासियों से अपील की की जरुरतमंदों तक कंबल पहुंचाने में उनकी मदद करें । उन्होंने यह भी कहा के पात्र व्यक्तियों के चयन में पूरी निष्पक्षता बरती गई है । इसीलिए सभी सभासदों से पचास-पचास नाम उनके क्षेत्र से मांगे गए हैं । ताकि पात्र गरीब व्यक्तियों तक उचित लाभ पहुंचाया जा सके । पत्रों की सही जानकारी सभासदों से बढ़कर किसी और को नहीं हो सकती । इसलिए उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह जरूरतमंदों का चयन कर उन्हें लाभ दिलवाएं । उन्होंने कहा कि फिलहाल 4000 कंबल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है । इसके बावजूद भी यदि पात्र व्यक्ति छूट रहे हैं तो इसके अतिरिक्त भी कंबल वितरण किया जाएगा । मुख्य अतिथियों के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन निशा ने भी अपने हाथों से गरीबों के बीच कंबल वितरण किया । कंबल वितरण स्थान पर बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राकेश कुमार जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, महामंत्री अजय सिंह पिंकू, नगर अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी के अलावा बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष, कोऑर्डिनेटर व कई नेता तथा नगरपालिका के सभी सभासद अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ