अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद :रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग अज्ञात वाहन की चपेट मे आने पति पत्नी सहित दो लोग घायल हो ग़ये सूचना पर जब तक पुलिस पहुचती तब तक लोग उसे भेलसर चौराहा पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार लगभग चार बजे रुदौली कोतवाली क्षेत्र की भेलसर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग भेलसर चौराहा पर ब्लाक मोड़ के पास अचानक विपरीत दिशा आये साइकिल सवार को बचाने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाई तब तक साइकिल सवार व खुद गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।बाइक सवार सनखरी बीकापुर फैज़ाबाद से रुदौली अपनी पत्नी को लेकर किसी डाक्टर के यहां दवा लेने बाइक यूपी 42 ए एच 1121 से जा रहे दिलशाद 35 वर्ष व उनकी पत्नी नूरबानो आयु लगभग 31 वर्ष घायल हो गए।घायलों को स्थानीय लोगों ने फ़ातिमा हास्पिटल में लेजाकर भर्ती कराया जिनका इलाज भेलसर चौराहा स्थित फ़ातिमा हास्पिटल में चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ