सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के बवुओना निवासी एक विवाहिता ने शुक्रवार की रात छत की कुंडी से लटक कर जान देने का मामला प्रकाश में आया है जबकि मायके वालों ने ससुराल पक्ष के साथ लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन पुत्र परशुराम ग्राम पायल पुर उर्फ पटखौली थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ने अपनी बहन रेनू 23की शादी आदित्य चौधरी पुत्र राधेश्याम निवासी बवुओना थाना परसरामपुर बस्ती के साथ शादी ंमई 2014 में की थी ।दिए गए तहरीर में मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि मेरी बहन को यह लोग आल्टो कार व ₹50000 के लिए बार-बार प्रताड़ना देते रहते थे और 12 जनवरी को रात में मार डाल ।तहरीर के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पति आदित्य ससुर राधेश्याम व उनकी पत्नी दर्शना देवी तथा बेटी पूजा पिंकी रिंकी तथा बेटे बिपिन के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है तथा ससुर सास और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ