Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कांग्रेस MLC ने BJP को बताया झूठ बोलने वाली पार्टी, पलटवार में उतरे BJP जिलाध्यक्ष बोले .....


अलीम खान 
अमेठी (यूपी). कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी दौरे से ठीक दो दिन पूर्व उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में सियासी घमासान शुरु हो गया है। इसकी पहल कांग्रेस की ओर से है और पटाक्षेप बीजेपी की ओर से हुआ है।
मोदीजी & योगीजी ने जहां वोट दिया था उसका परिणाम भी पूछ ले मीडिया
अपने ट्विटर एकाउंट को हैंडल करते हुए कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने एक पोस्टर को पोस्ट किया है। और इस पर उन्होंंने लिखा है के 
'झूठ बोलने वाली पार्टी के मुखिया @AmitShah पूरी @BJP4India फैलाने में लगी थी कि अमेठी में कांग्रेस का कोई चेयरमैन नही जीता, वह 15 जनवरी को राहुल जी के स्वागत मे लगी होर्डिग्स देख लें। मीडिया वाले साथियों से अनुरोध है मोदीजी & योगीजी ने जहां वोट दिया था उसका परिणाम भी पूछ लें।

निकाय चुनाव में हुई थी छीछालेदार
दरअस्ल निकाय चुनाव के दौरान अमेठी से कांग्रेस ने जिन दो सीटों गौरीगंज एवं जायस सीट पर प्रत्याशी उतारे थे वो दोनों प्रत्याशी चुनाव हार गये थे। वही अमेठी और मुसाफ़िरखाना नगर पंचायत सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी ही नही उतारे थे। जिसके बाद कांग्रेस की जमकर छीछालेदार हुई थी।
2019 में अमेठी में लहरायेगा भगवा परचम
उधर कांग्रेस एमएलसी के बयान पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय का कहना है के कांग्रेस और राहुल गांधी अमेठी में अपना जनाधार खो चुके हैं, इसलिए उनके वर्कर इस तरह की ओछी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंंने दावा किया है के 2019 में अमेठी में भगवा परचम लहरायेगा और स्मृति ईरानी यहां की सांसद होगीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे