Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बब्लू हत्याकांड का हुवा खुलासा : कातिल कोई और नहीं ...........बल्कि ..........



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:अपने ही पति की कातिल निकली महिला कातिल बनी सुहागन , खंडासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज बाजार में 9 जनवरी को हुई ई रिक्शा व्यवसाई विजय तिवारी उर्फ बबलू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस सूत्रों से  मिली जानकारी के अनुसार अमानीगंज बाजार के महात्मा गांधी चौराहे पर ई रिक्शा का व्यवसाय करने वाले बबलू ने ई रिक्शा खरीदने के लिए कानपुर के राकेश यादव पुत्र राम बीरम निवासी रामकृष्ण नगर कानपुर को डेढ़ लाख रुपए दिए थे जिसके लिए वह राकेश से बार-बार ई रिक्शा की डिलीवरी की मांग कर रहे थे लेकिन राकेश रिक्शे की सप्लाई नहीं कर पा रहा था इसी बीच राकेश का संबंध बबलू की पत्नी ज्योति उर्फ बेबी से हो गया दोनों में मिलना जुलना और फोन पर बात जब शुरू हुई तो यह धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदल गई और दोनों ने मिलकर बबलू को रास्ते से हटाने का निश्चय कर लिया इस बीच बेबी ने अपने ही पति की हत्या कराने की योजना बना डाली जिसमें राकेश के साथ उसका दूसरा साथी चंद्रशेखर राजपूत पुत्र मोतीलाल राजपूत निवासी रामकृष्ण नगर कानपुर भी शामिल हुआ योजना के अनुसार दोनों 8 तारीख को अपने घर से बस द्वारा भेलसर चौराहे पर उतरे वहां से रुदौली होते हुए अमानीगंज बाजार पहुंचे रात करीब 10:00 बजे वह बबलू के दरवाजे पर पहुंचे बबलू की पत्नी बेबी ने दरवाजा खोला दरवाजा खोलते ही राकेश ने हाकी से बबलू के सिर पर वार कर दिया इसके बाद घर में रखे लोहे  के मुकदर से बेबी ने स्वयं अपने ही पति के सिर पर जोरदार वार किया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ऐसा करने के बाद बेबी ने मोटर साइकिल की चाबी राकेश को दे दिया राकेश मोटरसाइकिल से रुदौली पहुंचा और स्टेशन के पास मोटर साइकिल को छोड़कर अपने घर चला गया पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग के चलते हुआ है बेबी राकेश को अपना हमसफ़र बनाना चाहती थी उसने भी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है पुलिस ने मोटरसाइकिल को लावारिस अवस्था में रुदौली स्टेशन के पास से बरामद कर लिया है बेबी को जेल भेजा जा रहा है मजेदार तथ्य है कि पुलिस घटना में शामिल दोनों युवको को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है महिला को अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं है जबकि उसके दो नवजात बच्चे अपने पिता के जाने कीअसलियत से अनजान है क्षेत्र में लोग इस घटना से आश्चर्य चकित हैं घटना में मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कामयाबी हासिल हुई है पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला अपराधियों से लगातार संपर्क में बनी रही थी और घटना के दिन उसका युवकों से बराबर टेलीफोन पर संबंध बना रहा खास बात यह है कि अपराधियों के जाने के बाद महिला ने स्वयं 100 नंबर पुलिस पर सूचना देकर अपने पति के साथ अस्पताल भी गई और स्वयं अज्ञात लोगों के ऊपर लूट और हत्या का मुकदमा भी लिखाया है लेकिन उसकी असलियत अब खुल चुकी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे