शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ ।दो माह से दिखने वाला तेंदुआ अब वन विभाग के गले की फांस बनता जा रहा है।जनपद के बाघराय क्षेत्र के किसी न किसी गांव में प्रतिदिन तेंदुए को देखा जा रहा है। मगर वन विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही तेंदुआ ओझल हो जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों के साथ आम जनमानस में तेंदुए को लेकर खौंफ बना हुआ है। शुक्रवार की देर रात काशीपुर गांव निवासी विवेक सिंह के घर के बगल से होते हुए तेंदुआ पास के खेत में जा कर बैठ गया। तेंदुए को देखकरप्रधान दिलीप सिंह व समाज सेवी डा. एसपी सिह ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग टीम को दी। सूचना के कुछ देर बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व पुलिस ने ग्रमीणों के साथ तेंदुएं की तलाश शुरू कर दी। अचानक लोगों की नजर उस खेत में बैठे तेंदुए पर गई। लोगों का नजदीक आता देख तेंदुआ वहां से भाग निकला। सुबह चर्चा थी कि गांव बदली के पुरवा ,लोसना पुर में भी देखा गया। जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। क्षेत्र के त्रिलोक पुर, भटपुरवा ,मेधार, रोर, बाघरा ,मलावा ,छजाई पुर, उमरा पट्टी , छ्तार, खरैला, कहवई ,पुरे ठकुराइन, पुवांशी, रामकोला ,सिया, बदली का पुरवा ,देवरी, बूढेपुर, लोसनापुर, के ग्रामीणों में तेंदुएं को लेकर दहशत में है। डीएफओ वाईपी शुक्ला के निर्देश पर दो टीमें अतिरिक्त लगाई गई है। साथ ही विकास खंड बिहार को तेंदुआ को पकड़ने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। अफसरों ने बताया कि जंगल में टीम घूम घूमकर तेंदुए को पकड़ने की तलाश कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ