Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:24 गांवो के वाशिंदे विनियमित क्षेत्र घोषित होने के बाद भी नगरीय सुविधाओं से वंचित


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:रुदौली नगर पालिका सीमा से सटे 24 गांवो के वाशिंदे विनियमित क्षेत्र घोषित होने के बाद भी नगरीय सुविधाओं से वंचित है न ही सीमा का विस्तार हो पाया और न ही इन गांवों का विकास जिससे लोगो मे रोष व्याप्त है।बताते चले कि 12 जनवरी सन 1998 में महामाहिम राज्यपाल द्वारा रुदौली नगर पालिका सीमा से सटे 24 गांवो को विनियमित क्षेत्र के गांव घोषित किये थे परन्तु दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि बीस बरस बाद भी सीमा विस्तार की फाइल एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी ।आलम यह है कि विनियमित क्षेत्र घोषित होने के बाद भी इन गांवों को कोई भी सुविधा नही मिल रही है 20 वर्षो से शासन में लंबित रुदौली नगर सीमा विस्तार की फाइल जिम्मेदारों के बगैर पैरवी के अधर में लटकी है।जबकि बगैर नक्शे के इन 24 गांवों के वाशिंदे अपना मकान नही बनवा पा रहे है अगर मकान बनवाना है तो पहले इनको नक्शा बनवाना पड़ता है ।जिससे राजस्व कर भी अदा करना पड़ता है और नगर पालिका की कोई भी सुविधा लाभ नही मिलता।विनियमित क्षेत्र घोषित गांवो में खैरनपुर ,फिरोज पुर पवारान ,बनगावा, गुलचप्पा खुर्द, भेलसर ,लखनी पुर, ,जहान पुर ,जसमण,खतीरपुर,सराय पीर,चितई पुर,शाह पुर,सलेमपुर,मुहामिद पुर,परसौली,सराय हामिद,कादिरपुर, जलालपुर,अखितयार पुर, चका का पुरवा ,मिर्जा पुर ,मान पुर, भौली सहित 24  गांव शामिल है सबसे ज्यादा भेलसर गांव को दिक्कत रुदौली राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर बसा भेलसर गांव है जहां अधिकांश सरकारी अर्धसरकारी ,व प्राइवेट दफ्तर शामिल है जिन्हें भेलसर के नाम से नही बल्कि रुदौली के नाम से जाना जाता हैभेलसर में ही रुदौली तहसील ,रुदौली ब्लाक, कई बैंक,मंडी समिति तमाम  प्रतिष्ठान है आये दिन भवन निर्माण कार्य चलता ही रहता हैतो सबसे ज्यादा यहां के वाशिंदों को तकलीफो का सामना करना पड़ता है वही इस बाबत नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने बताया कि जो भी शासन निर्णय होगा वो सर्वमान्य होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे