अमरजीत सिंह
फैजाबाद:विकास खण्ड रुदौली के अतर्गत शुजागंज चोकी के पास मानपुर गाँव में मोड़ पर हुवे जलभराव और गन्दगी से सड़क की हालत पर दिल दहल जाता हे वहाँ पर इस प्रकार की ये घटना लगभग 6 महीने से आरम्भ हुई लेकिन अब तो इस ने विकराल रूप ले लिया हे।।दो दिन पहले ही इसी में फिसल कर गिरने की घटनाये भी सामने आई हैं जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त हे लोगो ने बताया की कुछ दिन पहले ही ग्राम प्रधान धर्मराज निषाद से इसकी शिकायत की गयी थी और उन्होंने आश्वासन दिया था लेकिन उनकी और से कोई भी उचित कार्यवाही नही की गयी ये पहला मामला नही हे जब प्रधान जी की और से कोई कार्यवाही नही की गयी बल्कि ये इस महीने में 3 बार हे जब प्रधान जी ने कोई कार्यवाही नही की और तो और प्रजा इस प्रकार के लापरवाही से अब क्रोध में हे यहां पर ये गन्दी नाली मुख्य मार्ग पर राम करन के दरवाज़े से बह रहा हे और तो और जहाँ सोलर लाइट की आवश्यकता होती हे वहां पर सोलर लाइट नही दिखाई पड रहे हैं इस की शिकायत गाँव के दिलीप कुमार अशोक यादव ओम प्रकाश अर्जुन यादव राम भरोसे परविंद वर्मा उर्फ़ गट्टे आदि स्थानीय लोगो ने की उनके अनुसार इस जलभराव से लोगो को बहुत मुश्किल से गुजरना पड़ रहा हे और किसी भी और से कोई कार्यवाही नही की गयी हे आखिर इस सख्त सरकार में अगर ये काम नही होगा तो कब होगा


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ