सुनील गिरी
हापुड। जहां पूरे देश में मकर संक्रांति का प्रोग्राम धूमधाम से मनाया जा रहा है वहींे जनपद हापुड़ में मुस्लिम किन्नर समाज के लोगों ने एक अनोखी मिसाल पेश की है किन्नरों की गुरु हाजी राजकुमारी मोहल्ला पंचवटी में हिन्दू समाज के लोगो के साथ एक संकीर्तन का आयोजन किया जहां भगवान से देश में सुख-शांति की दुआ कर गरीब लोगों को ऊनी कपड़े भी वितरित किए। आपको बता दें जहां आज के टाइम में आम लोग हिंदू और मुसलमान की बात कर रहे हैं वही मुस्लिम किन्नरों द्वारा हिंदू क्षेत्र में एक संकीर्तन का आयोजन किया गया संकीर्तन में आसपास के क्षेत्रों के सभी किन्नरों ने भी भाग लिया तो वहीं मोहल्ले के लोगों ने भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया संकीर्तन के दौरान किन्नरों ने भगवान के भजनों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया किन्नरों की गुरु राजकुमारी हाजी जो हज कर चुकी हैं उन्होंने कहा मकर संक्रांति के इस त्योहार पर हम लोगों ने एक संकीर्तन का आयोजन किया है जहां सभी ने भजन गायकों के भजनों पर जमकर नृत्य किया और बताया हम किन्नरों वह मोहल्ले वासियों ने ऊपर वाले से बस यही दुआ की है कि हमारा देश में हमेशा सुख शांति बनी रहे और इस प्रोग्राम के द्वारा हम सभी को मैसेज देना चाहते हैं जहां देश में हिंदू मुस्लिम की बात की जा रही है वहां हम सभी को केवल एक भारतीय ग्रुप में रहना चाहिए भजन कीर्तन के बाद किन्नरों ने गरीब असहाय लोगों को गर्म जर्सी वसूल का वितरण भी किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ