सुनील गिरी
हापुड। शिया वक्फ बोर्ड के चौयरमेंन द्वारा मदरसों में आतंकवाद की शिक्षा के बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को नगऱ में दर्जनों मुस्लिम लोगो और मुस्लिम युवा मंच के कार्यकर्ताओ ने रोड़ को जाम कर वसीम रिज़वी के खिलाफ मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए वसीम रिज़वी का पुतला फूंका है। वहीं मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष अब्दुल क़ादिर ने वसीम रिज़वी को बीजेपी व आरएसएस का एजेंट बताया है। इतना ही नहीं वसीम रिज़वी द्वारा दिए गए बयान से मुस्मिलो में ही दो गुट होते हुए साफ़ नजर आ रहे है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड की पुरानी चुंगी पर वसीम रिजवी का पुतला फूंका गया। बता दे की शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के बयान की निंदा करते हुए वसीम रिज़वी का पुतला फूंका है बताते चलें कि वसीम रिजवी ने मदरसों में आतंकवाद की शिक्षा की बात कही थी जिसको लेकर मुस्लिम युवा मंच और काफी मुसलमानों ने इकट्ठा होकर वसीम रिजवी का पुतला फूंक वसीम रिजवी मुर्दाबाद के नारे लगाए आपको बता दें अब्दुल कादिर का कहना है कि वसीम रिजवी ठश्रच् और त्ैै के एजेंट हैं और कहा कि वसीम रिजवी नाम रखने से ही कोई मुसलमान नहीं हो जाता और एक बार मदरसे में जाकर देखें की वहां किस तरह की पढ़ाई होती है हमें बहुत दुख है कि उन्होंने इस तरह का बयान दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ