सुनील गिरी
हापुड। उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। जनपद हापुड के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को भटियाना गांव के जंगल में एक बाइक सवार से लूट करके भाग रहे दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि एक सिपाही घायल हो गया । दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सीओ पिलखुवा पवन कुमार ने बताया की पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है । एएसपी राम मोहन सिंह ने बताया ़कि हाफिजपुर थाना क्षेत्र में भटियाना रोड पर एक बाइक सवार से बदमाश नकदी लूट कर भाग रहे थे जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी जिसके बाद बदमाश बाइक छोड़ कर जंगल की तरफ भागने लगे। इसी दौरान कई राउंड की फायरिंग के बाद एक बदमाश को पैर में पुलिस की गोली लगी जबकि मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ