शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ ।असहाय एवं निर्धन लोगों को ठंढ से बचाव हेतु शासन से आये कम्बल को फतनपुर में कैम्प लगाकर वितरित किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रानीगंज अभय कुमार"धीरज ओझा" ने आस- पास के गाँव के जरूरत मंद ब्यक्तियों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुई विधायक ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा स्वरूप होती है। इस भीषड़ ठंढ में गरीब, असहाय एवं निराश्रित लोगो मदत की दृष्टि से पहले मेरे द्वारा ब्यक्तिगत तथा संस्थाओ के माध्यम से कम्बल वितरित किया गया। अब शासन स्तर से आये कम्बल वितरित किये जा रहे है। शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद ब्यक्ति तक पहचाना उनका लक्ष्य है क्यों कि भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय विचारधारा की पोषक है। इतना ही नही वर्तमान सरकार में जाति-पाति एवं धर्म-सम्प्रदाय इत्यादि से ऊपर उठ कर वास्तविक रूप में सर्वजन का विकास हो रहा है। इसी लिये शासन से गरीबो को वितरित करने के लिए आये कम्बल को कैम्प लगा कर वितरित किया जा रहा है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि बद्री गुप्ता, अजय ओझा, नीरज ओझा, शिवम ओझा, तरुण तिवारी, डब्बू दूबे, अजीत सिंह, अमित दुबे, दीपक सिंह, सुजीत सिंह, अतुल शर्मा, राहुल पाण्डेय, सुभाष मिश्र, शिव कुमार दुबे, सुरेन्द्र तिवारी, राकेश प्रधान, गुलाब सिंह, विनोद शुक्ल, इत्यादि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ