Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरुण चेतना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहल


क्षेत्र में श्वेत क्रान्ति लाना श्वेत धारा कंपनी का मुख्य उद्द्येश्य- नसीम अंसारी

महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है श्वेतधारा मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी – हकीम


प्रतापगढ़ ! पट्टी तहसील क्षेत्र में “तरुण चेतना संस्थान” द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के आर्थिक मजबूती के लिए संस्था द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता हकीम अंसारी ने कहा कि तरुण चेतना के अथक प्रयास से एवं टाटा ट्रस्ट के सहयोग से एक श्वेतधारा महिला मिल्क प्रोड्यूसर नामक कंपनी का गठन किया गया, जिसका मुख्य शीत कलेक्शन सेक्टर नारंगपुर में स्थापित किया गया है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि दिसंबर 2017 तक 2 हजार सात सौ बीस महिलाएं इस कंपनी की सदस्य बन चुकी है. कोई भी महिला इस कंपनी की सदस्य बनने के बाद ही अपने क्षेत्र में स्थापित दुग्ध कलेक्शन सेक्टर पर दूध ला कर दे सकती हैं। सदस्य बनने की एक आसान प्रक्रिया है, जब भी कोई महिला सदस्य बनना चाहे बन सकती हैं। आज इस क्षेत्र से 12 हजार पांच सौ लीटर दूध प्रतिदिन कलेक्शन किया जाता है। कंपनी के स्थानीय सहयोगी मो० समीम ने बताया कि वर्तमान में श्वेतधारा कंपनी अपने सदस्यों को 35 से 45 रुपए तक प्रति लीटर दूध का मूल्य दे रही है, जो अन्य कंपनी एवं बाजारों के मूल्य से काफी बेहतर है। जिसका फायदा सीधे गांव की महिलाओं को हो रहा है। जिसका इनकम एक दिन का लगभग 4 लाख 25 हजार है । प्रत्येक सदस्य को 10 दिन का पैसा महीने की 03, 13, 23 तारीख को महिलाओं के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाता है। श्री शमीम के अनुसार वर्तमान में दो  हजार सात सौ बीस महिलाएं कंपनी की सदस्य बन कर सीधे लाभांवित हो रही है। तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है हमारी संस्था इस कंपनी के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया है जो एक अनूठी पहल है। हमारा उद्देश्य अपने इस क्षेत्र में श्वेत क्रान्ति लाना है, जिसके लिए मैं टाटा ट्रस्ट व् NDDB नयी दिल्ली को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। इस कंपनी की डायरेक्टर और नारीसंघ लीडर श्रीमती रीना यादव भी महिलाओं का उत्साहवर्धन और हौसला बुलंद करने में सराहनीय प्रयास रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे