अमरजीत सिंह
फैजाबाद: मंकर संक्रान्ति व ठंड़ को देखने हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम सभा की गरीब ,बिधवा व असहाय 51 महिलाओ को कम्बल बितरित किया
सोमवार को मवई बिकास खण्ड़ के बिहारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललित कुमार ने अपने आवास पर गॉव की गरीब असहाय बिधवा 51महिलाओं को कम्बल बितरण किया प्रधान प्रतिनिध ने बताया गॉव निवासिनी खुर्दा पाल,सूरजा,तेज नरायन,गरीबा,कलावती वहीदां बेगम,शान्ती व दाताराम सहित को कम्बल दिया गया है एक सवाल के जबाब में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि बाकी बचे लोगो को जल्द कम्बल दिया जायेगा इस अवसर पर इंद्र बहादुर सिंह,बब्बू सिंह, अभिलाक,अंकित शुक्ला,रमजान,धर्मेन्द्र सिंह, रामकरन मौर्य, देवी दयाल विश्वकर्मा राजित राम पाल व अमर बहादुर लल्ला विश्वकर्मा सहित लोग मौजूद


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ