सुनील उपाध्याय
बस्ती।केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आवाहन पर देश भर के योजना श्रमिको की हड़ताल में बस्ती के भी श्रमिक शामिल होंगे। आंगनवाड़ी,आशा,रसोइया,रोज़गारसेवक ,प्रेरक ,शिक्षामित्र सहित सभी मानदेय और संविदा आधारित श्रमिक हड़ताल में शामिल होंगे और शास्त्री चौक पर धरना देंगे।
न्यायमार्ग स्थित सीटू कार्यालय पर एटक,सीटू,एचएमएस, ट्रेड यूनियन काउंसिल तथा इंटक से जुड़े यूनियनों के नेताओ की नरेंद्र देव मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में फैसला लिया गया।
बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने कहा कि अलग अलग आंगनवाड़ी,आशा,रसोइया,रोज़गारसेवक सहित अन्य योजना श्रमिको के बार बार धरना,प्रदर्शन के बावजूद सरकार न्यूनतम वेतन सहित अन्य कर्मचारी हित लाभ नही दे रही है।इसी कड़ी में नोवम्बर में तीन दिवसीय माह धरना दिल्ली में संयुक्त रूप से दिया गया ,किन्तु सरकार मौन रही । ऐसे में 17 जनवरी को अखिल भारतीय हड़ताल के आवाहन में बस्ती के भी साथी भागीदारी करेंगे।हड़ताल के बाद शास्त्री चौक, कचहरी पर धरना दिया जाएगा।
बैठक में शिवसागर पांडेय,अशर्फीलाल गुप्ता ,रमेश सिंह, रतन बाला श्रीवास्तव,उर्मिला चौधरी,ध्रुव चंद,फूलचंद्र विकल,राधापति पाठक,प्रमिला पाठक,आनंद दुबे, मुक्तेश्वर यादव नवनीत यादव ,फूल चंद चौधरी,शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ