गोंडा : जहाँ देवीपाटन मंडल के मुख्य विधुत अभियंता मनकापुर तहसील मुख्यालय पर अधिशाषी अभियंता के कार्यालय के उद्घाटन व स्थापना कर रहे थे वही समारोह के दौरान क्षेत्र की बिजली आँख मिचौली करती रही जिससे समारोह में बार बार बिजली के आवाजाही के दौरान मंत्रोचारण के लिए लगा उपकरण ( एम्प्लीफायर ) बंद हो जाता रहा जिससे मज़बूरी में पुरोहित ने बार बार बिजली की आवाजाही से क्षुब्द होकर माइक को दरकिनार कर दिया जिससे मौजूद लोग चुटकियां लेते रहे इस दौरान कइयो को यह भी बात करते सुना गया कि ‘पूत के पाँव पालने में पहचाने जाते है, कार्यालय के उद्घाटन के दौरान ही लाईट बंटाधार हो गयी है जो कार्यालय स्थापना व क्षेत्र की विधुत व्यवस्था के लिए शुभ संकेत नहीं है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ