विकास हाड़ा
सिद्धार्थनगर: नपं बढनी के पूर्व अध्यक्ष राम नरेश उपाध्याय के आवास पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने गरीबों व असहायों में 500 कंबल वितरित किया। कंबल पाकर उनके चेहरे पर खुशी देखी गई।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी इस कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश था कि आप सभी लोग योगी सरकार के ही भरोसे न रहें। अपने समर्थकों आदि से व्यवस्था करा कर गरीबों को कंबल वितरित करें। जब हमने देखा कि सरकार ने केवल और केवल खानपूर्ति की है, तब हमें यह कदम उठाना पड़ा । गरीबों की सेवा में जो सुख है। उस सुख का अनुभव वही कर सकता है, जो इस प्रकार की सेवा में रुचि रखता है। इस दौरान पूर्व नपं अध्यक्ष राम नरेश उपाध्याय, नेपाल के पूर्व मंत्री वीरेंद्र मिश्र, शिवम उपाध्याय, सनी उपाध्याय, सोनित उपाध्याय, विश्वजीत उपाध्याय, धर्मेंद्र अग्रहरि, संदीप पांडेय आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ