Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राष्ट्र की उन्नति के लिए तत्पर है ब्रह्मदेव समाज :रवि द्बिवेदी


सामजिक समरसता के लिये ब्रह्मदेव समाज द्वारा  आयोजित हुआ खिचड़ी भोज  
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । समाज में व्याप्त जातिवाद, धर्मवाद, छुआछूत, ऊंचनीच की कुरीतियों को दूर कर समाज में समरसता लाने हेतु ब्रह्मदेव समाज द्वारा पूर्व की भांति सोमवार को 15'जनवरी को नगर के ट्रेजरी चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर सुन्दर काण्ड पाठ के साथ सामूहिक खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन  किया गया। जिसमें जाति धर्म से परे होकर सर्वसमाज के लोगों ने एक साथ बैठकर भोज का आनंद लिया। खिचडी भोज कार्यक्रम का शुभारम्भ सीनियर बार एशोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष बाबू रमेश बहादुर सिंह, इंजिनियर पं•महेश नारायण तिवारी, वारिष्ठ अधिवक्ता पं• जगदम्बा प्रसाद मिश्र व संगठन के अध्यक्ष पं• सत्येन्द्र नारायण तिवारी के द्वारा लोगो में खिचडी का प्रसाद वितरण कर शुरू किया गया ।

इस दौरान सीनियर बार के पूर्व अध्यक्ष रमेश बहादुर सिहं ने ब्रह्मदेव समाज के खिचडी भोज कार्यक्रम की प्रसन्सा करते हुए कहा कि एेसे आयोजनो से भाई चारा और समरसता कायम होती है ।इस दौरान कार्यक्रम में पहुचे संगठन के राष्टीय समन्वयक पं• रवि द्विवेदी ने कहा कि भारत विभिन्न जाति, धर्म, भाषा व बोली के लोगों का देश है। अलग-अलग विचारधारा को मानने वाले लोग आपस में प्रेम के साथ जीवनयापन कर रहें हैं और राष्ट्र की उन्नति के लिए तत्पर हैं। यह समरसता बनाए रखना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान बरेली से चलकर पहुचे संगठन के प्रदेश प्रभारी पं• शिवांग पाण्डेय ने कहा कि छुआछूत व भेदभाव समाज के लिए सबसे बड़ी बीमारी है। इसे दूर किए बिना हम तरक्की नहीं कर सकते हैं। अापसी समरसता और भाई चारे से  विभिन्न जाति व मजहब के लोग एक साथ बैठकर जब खिचड़ी भोज में शामिल होते हैं तो समाज की कई कुरीतियों पर प्रहार होता है। सगठन के अध्यक्ष पं• सत्येन्द्र नारायण तिवारी  ने कहा कि अपने स्थापना काल  से ही हमारा संगठन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ खिचड़ी भोज का आयेजन प्रमुखता से करता आया हैं, इन दिनों जिस प्रकार से जाति-धर्म के नाम पर लोगों को अलग-अलग कर उन्हें गुमराह करके अलग अलग गुटबाजी करायी जा रही हैं ऐसे समय में खिचड़ी भोज का महत्व काफी बढ़ जाता है।   संगठन के  पदाधिकारियो ने खिचड़ी भोज में उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान संगठन के मीडिया प्रभारी पं• शिवेश शुक्ल व मौजूद कहा कि आप सभी की उपस्थिति से भारत का मिशन जाति तोड़ों देश जोड़ो सफलता की तरफ अग्रसरित हैं।

खिचडी भोज के पूर्व हनुमान मन्दिर पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमे ब्रह्मदेव समाज, ब्रह्मदेव साहित्य समाज एंव ब्रह्मदेव युवजन ईकाई के पदाधिकारी एंव सदस्यों ने बढ-  चढ कर भागेदारी निभाई । पाठ के उपरान्त संगठन के धर्मार्थ व सस्कृति मंत्री पं• आचार्य आलोक मिश्र के मुखार बिंद से वैदिक मंन्त्रोचारण के साथ आरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । उक्त भोज कार्यक्रम में वारिष्ठ अधिवक्ता पं• हरिनारायण मिश्र, इं• महेश नारायण तिवारी, डॉ एसबी शुक्ल, डॉ आशीष मिश्र, डॉ मनोज पाण्डेय, पं• महेन्द्र नाथ तिवारी, पं• विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट, पं• सन्तोष भगवन, पं• विनय मिश्र, दीपेन्द्र मिश्र एडवोकेट,जूबाए अध्यक्ष पं• रोहित शुक्ल, अद नेत्री पूनम गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता एडवोकेट, समाजवादी नेता गुडडू मिश्र, अभिषेक तिवारी, गौरव यादव, वासिक खॉन, हरीश शुक्ल, दिनेश तिवारी, आशुतोष पाण्डेय, इबरार जहानियॉ एडवोकेट, पं• ओमप्रकाश पाण्डेय रामानुज दास, समाज सेवी रोशन लाल उमरवैश्य, जितेन्द्र तिवारी, अनुज श्रीवास्तव, अश्वनी पाण्डेय, पं• ओम प्रकाश मिश्र व संगठन के सन्तोष पाण्डेय, अमित शुक्ल, परमानन्द मिश्र, व्रजघोष ओझा, देवेन्द्र त्रिपाठी, जय प्रकाश मिश्र, प्रदीप पाण्डेय, कार्तिकेय मिश्र, सावन मिश्र, घनश्याम शुक्ल, देवेन्द्र त्रिपाठी, नारायण प्रसाद मिश्र,व ब्रह्मदेव साहित्य समाज के अध्यक्ष  प्रेम कुमार त्रिपाठी "प्रेम " एडवोकेट, अनिरुद्ध मिश्र अमेठी, आशुतोष आशु, जयराम राम पाण्डेय राही, हरिवंश शुक्ल शौर्य, सत्येन्द्र नाथ मिश्र मृदुल,राहुल पाण्डेय अविचल समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने सराहनीय योगदान दिया ।खिचडी दो बजे से शुभारम्भ हुआ जो अनवरत साढे पॉच बजे तक जारी रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे