यादगार होगा राहुल का अमेठी दौरा
अलीम खान
अमेठी (यूपी). कांग्रेस अध्यक्ष पद का प्रभार सम्भालने के बाद राहुल गांधी ने यूपी दौरे के लिये अपने संसदीय क्षेत्र को चुना। सोमवार को उन्होंंने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत लखनऊ से वाया सड़क मार्ग से किया, वो रायबरेली होते हुए अमेठी पहुंचे।
वीडियो : पहुचे राहुल
लेकिन राहुल का ये दौरा यादगार दौरा होगा, इसलिए के पहले रायबरेली के सलोन और फिर अमेठी के सगरा में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़पें हुई।
इस झड़प में कांग्रेस नेताओं की पुलिस से नोक झोंक भी हुई।
वीडियो :ऐसे भी रहे हालात
आपको बता दें कि रायबरेली के सलोन में राहुल का काफिला पहुंचा ही था कि भाजपा कार्यकार्ताओं ने काले झंडे दिखाने शुरु कर दिया।
वीडियो फिर देखिये क्या हुवा
भाजपा कार्यकार्ताओं ने ये क़दम इसलिये उठाया के वो रेल मार्ग निर्माण कराये जानें की मांग को लेकर राहुल को रोकना चाह रहे थे। इस पर कांग्रेस कार्यकार्ताओं की भाजपा कार्यकार्ताओं से झड़प हुई, बीच बचाव में आई पुलिस को भी कांग्रेसियों ने नहीं बक्शा और अभद्रता कर बैठे।
वीडियो :कुछ ऐसे चली चली लाठियां
उधर ये ख़बर जंगल में आग की तरह फैली, जिसकी लपटें अमेठी तक पहुंची। राहुल गांधी का काफ़िला अभी अमेठी के संगरा में पहुंचा था कि सलोन में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ हुई झड़प के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता यहां सड़क पर उतर आये। यहां भी काला झंडा भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में था, जिस पर कांग्रेसी फिर आग बबूला होकर भाजपा कार्यकार्ताओं पर टूट पड़े। जवाब में पुलिस को एक बार फिर बीच बचाव में आना पड़ा।
वीडियो क्या कहा इन्होने
इस मामले में अमेठी के एएसपी बी.सी. दुबे ने बताया कि स्थित नियंत्रण में है। अभी किसी ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही वैधानिक कार्यवाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ