सुनील उपाध्याय
बस्ती । स्वामी नारायण सेवा संस्थान द्वारा रौता चौराहा स्थित प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र का उद्घाटन डिप्टी सी.एम.ओ. डा. फखरेयार अहमद ने किया। उद्घाटन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवा कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। संस्थान की सचिव दिव्या त्रिपाठी ने इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की यह केंद्र लोगों की चिकित्सा के साथ ही समाज के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। संस्थान के प्रेरक स्वामीनाथ त्रिपाठी ने कहा की केंद्र पर प्रत्येक दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता होगी। उद्घाटन अवसर पर डा. रूपेश कुमार हालदार, डा. वी.पी. मौर्या, डा. प्रेरणा शुक्ला, राजगोपाल पांडेय, अर्जुन प्रसाद पांडेय, मेंहीलाल चौधरी, शांतिभूषण त्रिपाठी, आमोद पांडेय, अनिल कुमार, दिलीप पाण्डेय, सावित्री त्रिपाठी के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ