Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राहुल बोले: परेशान मत हो अम्मा इसका इलाज होगा और ठीक हो जायेगा


अलीम खान 
अमेठी (यूपी). कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे का आज आख़री दिन है, यहां मुंशीगंज गेस्ट हाउस में पार्टी वर्कर्स के साथ फरियादियों की कतारें लगी हुई हैं। वर्कर अपना दर्द तो फरियादी अपनी फरियाद लेकर यहां पहुंचे हैं। इस बीच फालिज अटैक रोग से ग्रस्त एक युवक को लेकर पहुंची मां को राहुल ने आश्वस्त किया कि परेशान मत हो अम्मा इसका इलाज होगा और ठीक हो जायेगा। 

व्हील चेयर पर चलने को मजबूर है जवान बेटा
दरअस्ल अमेठी तहसील के वार्ड नम्बर 12 गंगागंज सखनपुर के निवासी रईस की पत्नी किस्मतुल अपने जवान बेटे मोहम्मद सरवर को लेकर मुंशीगंज गेस्ट हाउस पर लेकर पहुंची थी। किस्मतुल का जवान बेटा फालिज अटैक से ग्रस्त होने के चलते व्हील चेयर पर चलने को मजबूर है। गुरबत की मार ऐसी की वो बेटे के इलाज के लिये पैसे नहीं जुटा पा रही। ऐसे में वो राहुल गांधी से बेटे का इलाज करवाने की गुहार लगाने पहुंची थी। 


दुल्हन जैसी सजी है अमेठी
आपको बता दें कि आज राहुल के दौरे का आख़री दिन है, राहुल अमेठी में कई जगह रोड शो करेंगे उनका स्वागत होगा ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष बनकर यहां पहुंचे राहुल गांधी के स्वागत के लिये अमेठी दुल्हन जैसी सजी है। जगह-जगह गाजे बाजे से स्वागत होने की तैयारी है। राहुल गांधी की झलक पाने के लिए हर जगह लोगों की कतारें लगी हुई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे