Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राम नगरी अयोध्या में विदेश के राम भक्तों ने किया शनि संकट मोचन मंदिर का भव्य उद्घाटन


वासुदेव यादव
अयोध्या। फैज़ाबाद : देश- विदेश के राम भक्तों ने अयोध्या में नवनिर्मित श्री शनि संकट मोचन मंदिर का भव्य उद्घाटन किया गया।
 यहां रामनगरी के रामबाग-रामघाट क्षेत्र में स्थित श्री शनि संकट मोचन मंदिर का विधि-विधान के साथ भव्य उद्घाटन सिडनी आस्ट्रेलिया से पधारे विदेशी भक्तों में राज कुमारी शर्मा और पंडित दवेन्द्र शर्मा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस पुनीत कार्य के उद्घाटन से विदेशी भक्त बहुत ही अभि भूत दिखे और उनके चेहरों पर खुशी साफ तौर पर झलकती दिखी। 
   इन भक्तों को देखने पर ही ऐसा लगता है कि इनकी भगवान के प्रति कितनी श्रद्धा है। तभी तो वह कई हजार मील दूर अयोध्या में आकर प्रभु की भक्ति में लीन होकर राममय हो रहे हैं। उनके अंदर राम की तश्वीर झलकती हैं। ऐसे वे राम में लीन हैं।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्रीराम महायज्ञ व रामकथा के आयोजक अयोध्या वासी प्रकांड पंडित लल्लन तिवारी जी महाराज ने बताया है कि श्रीराम महायज्ञ में बड़ी संख्या में  विदेशी भक्तों व अन्य के अभी द्वारा लगातार भक्तों का आना जारी। भक्त इस धार्मिक महोत्सव में शामिल होकर भगवान के प्रति  अपनी आस्था निवेदित कर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का समापन 19 जनवरी शुक्रवार को होगा।
 धार्मिक आयोजन में न्यूजीलैंड से सुनीता देवी चंद व आस्ट्रेलिया से पण्डित भरत शर्मा,  सत्यावती महाराज, हितेन कुमार चन्द्रा, उमा देवी नारायन, प्रियंका अलवीना नारायन, ज्ञान अरून रानीगा, दिप्ती बेन रानीगा, यश आदि शामिल रहे। वही दूसरी ओर अयोध्या के प्रमुख संत महंत आस-पास के भगत जगत से आज भी धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पूर्ण के भागीदार बन रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे