Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लखनऊ:सुनहरा मौका!बहुप्रतीक्षित सिपाहियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी,चार चरणों में पूरी होगी भर्ती परीक्षा



लखनऊ।यूपी पुलिस में बहुप्रतीक्षित 41,520 सिपाहियों की भर्ती के लिए रविवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से 22 फरवरी तक मांगे गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने बताया कि 23,520 नागरिक पुलिस और 18000 पीएसी आरक्षी की सीधी भर्ती होगी. खिलाड़ी कोटे से होने वाली 480 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं होगी. इस भर्ती का नाम सिपाहियों की सीधी भर्ती-2018 दिया गया है. नागरिक पुलिस में महिलाओं के लिए 4704 पद आरक्षित हैं.
नए प्रस्ताव पर जारी हुआ विज्ञापन
डीजीपी मुख्यालय की ओर से 12 जनवरी को जारी किए गए नए प्रस्ताव में पुराने प्रस्ताव को निरस्त बताया गया है. नए प्रस्ताव पर भर्ती कराने के लिए कहा था. डीजीपी मुख्यालय ने पिछले वर्ष 25 अगस्त को पीएसी के 6982 पदों के लिए और नौ सितंबर को 35 हजार नागरिक पुलिस के आरक्षियों के लिए प्रस्ताव भेजा था.
22 से 25 लाख आवेदन आने की संभावना
बाद में पीएसी में अधिक भर्ती की मांग को देखते हुए यह संख्या बढ़ा दी गई. भर्ती बोर्ड का अनुमान है कि सिपाही पद के लिए पूरे प्रदेश से 22 से 25 लाख आवेदन आ सकते हैं. पूरे आवेदन आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि इसकी परीक्षा ऑनलाइन कराई जा या ऑफलाइन.
सिपाही भर्ती के लिए 22 जनवरी से करें आवेदन
यूपी पुलिस में सिपाहियों की भर्ती के लिए 22 जनवरी से आवेदन किए जा सकेंगे. भर्ती बोर्ड ने इसके लिए रविवार को विज्ञापन जारी कर दिया है. आनलाइन आवेदन 22 जनवरी से 22 फरवरी तक मांगे गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने बताया कि 23,520 नागरिक पुलिस और 18000 पीएसी आरक्षी की सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. खिलाड़ी के कोटे से होने वाली 480 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं होगी. यानी इस साल के अंत तक प्रदेश को 41520 सिपाहियों की भर्ती होगी। इस भर्ती का नाम पुलिस आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 दिया गया है।
भर्ती बोर्ड की नियमावली की मानें तो यह सिपाही भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी. विज्ञापन जारी होने के बाद पहले आवेदन मांगे जाएंगे, फिर लिखित परीक्षा होगी लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और फिर अंत में दौड़ कराने के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि यह भर्ती प्रक्रिया 2018 के अंत तक पूरी होने की संभावना है।
सूत्रों की मानें तो भर्ती के लिए जो अर्हताएं होंगी उसके मुताबिक 1 जुलाई 2018 को अभ्यर्थी की आयु 18 साल से कम नहीं और 22 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल और इंटर पास हो या सरकार की ओर से उसके समकक्ष कोर्स पास करना होगा. आवेदन केवल आनलाइन होगा और एक से अधिक बार किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नई नियमावली के तहत लिखित परीक्षा 300 अंक की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरूचि एवं तार्किक क्षमता का प्रश्न शामिल होगा. किसी सवाल का जवाब गलत देने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी. वहीं शारीरिक परीक्षा में पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे