अमरजीत सिंह
फैजाबाद:मवई ब्लाक के ग्राम तेर में आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मौजूदा सरकार पर जनता से छलावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने नोटबंदी और जीएसटी लाकर व्यापारियों व फसल नष्ट कर रहे छुट्टा जानवरों ने राहगीरों व दो दर्जन से अधिक किसानों की मारकर हत्या करने वाले जानवरो के लिए उचित व्यवस्था न होने से किसानों की कमर तोड़ दी है ।उन्होंने कहाकि प्रदेश के 55 लाख गरीबों की पेंशन बंद करने का काम भाजपा सरकार ने किया है । व्यापारी,किसान,मजदूर,दलित,अल् पसंख्यक सभी मौजूदा सरकार से त्रस्त हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अनूप सिंह ने कहा कि देश को आजाद कराने में महात्मा गांधी व अशफाकउल्ला खान जैसे असंख्य लोगों का योगदान रहा है।भाजपा और आरएसएस के लोगों का आजादी की लड़ाई में नाखून कटाने तक का भी योगदान नहीं रहा है,फिर भी भाजपा लोगों को जबरन देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही है।उन्होंने कहा कि अभी तक नीलगायों के प्रकोप से किसान परेशान थे,अब बछड़ों व छुट्टा जानवरों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि किसानों की रातों की नींद हराम हो गई है,किसान अपने खेतों की रखवाली नहीं कर पा रहा है।सरकार को शीघ्र ही कृषक हित में व्यापक इंतजाम करना चाहिए,वरना किसान आंदोलित होने को मजबूर होगा।इस मौके पर खिचडी भोज के आयोजक मो आदील,बाबा दीन यादव,छोटे लाल यादव,सत्य प्रकाश सिंह यादव,जैनुल रामपुरी,शाह मसूद हयात गजाली,ग्राम प्रधान राजू पाल,पूर्व प्रधान जगेसर यादव,सज्जू खा,राज बहादुर यादव,ब्रजेश यादव समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ