अमरजीत सिंह
फैजाबाद:थाना मवई के सैदपुर चौकी अंतर्गत ग्राम लोधौरा में कल रात 11 बजे के करीब में सतनाम मौर्या घर मे अलाव तापते हुए सोने चले गये तभी थोडी देर में अलाव से घर जलने लगा जब सतनाम मौर्या की आंख खुली तब तक आग भिसड हो चुकी थी उसने चिल्लाना शुरू किया चिल्लाने की आवाज़ सुन कर अगल बगल के लोग आग बुझाने दौड़े किसी तरह आग पे काबू पाया गया लेकिन उसी आग में सतनाम के मां राम लला उम्र 75 वर्ष भी जल चुकी थी सुबह होते ही सतनाम ने एम्बुलेंस बुला कर सी०एच्०सी० रूदौली लाये जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर के जिला अस्पताल भेज दिया गया।जानकारी मिलने पर सैदपुर चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुँच गये थे जो पूरी जानकारी कर के वापस चले गए।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ