Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:गैस से लगी आग से दो झुलसे ...रिफर



अमरजीत सिंह 

फैजाबाद :गैस लींक होने से सुबह चाय बनाने जा रही महिला आग की चपेट मे आकर  बुरी तरह से झुलस गयी बहन को बचाने दौड़ा भाई को आग ने अपनी लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया हल्ला गुहार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों को सकुशल बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी रुदौली ले गये जहा से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया |
      बताया जाता है कि मंगलवार सुबह लगभग सात बजे बाजिदपुर निवासिनी बानों पुत्र अनवारुल हक 35 घर में चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस खोला और माचिस से जलाना चाहा तैसे ही आग लग गयी महिला ने हल्ला गुहार मचाया जिसे सुनकर बचाने भाई गुड्डू दौड़ा जिसको भी आग ने अपने चपेट में ले लिया चीख पुकार सुनकर पहुचे ग्रामीणों ने दोनो को बाहर निकाला और सीएचसी ले गये जहा पर हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहा पर महिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है जबकि थानाध्यक्ष ब्रिजेश सिंह जानकारी न होने की बात कही 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे