सुनील उपाध्याय
बस्ती । जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में बस्ती सदर तहसील में तहसील दिवस/समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विगत समाधान दिवसों के कार्यो की समीक्षा की तथा कहा कि जो भी समस्याए/मांग पत्र आये है उसका मौके पर निस्तारण किया जाय तथा जो अवशेष है उसका मौके पर भ्रमण कर प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण किया जाय। यह समाधान दिवस जिला स्तर का था इसमें जिला स्तरीय विभागो के प्रमुख के अतिरिक्त तहसील सदर एवं सदर तहसील में स्थित विभिन्न ब्लाको के स्वास्थ्य विभाग, थाना, विकास विभाग, विद्युत विभाग तथा आदि विभाग के प्रतिनिधियों/अधिकारियों ने भाग लिया। आज के तहसील दिवस में कुल 33 मांग/प्रार्थना पत्र आये जो राजस्व, विद्युत, पुलिस, विकास, पंचायत, स्वास्थ्य आदि विभागों से संबंधित रहा। जिलाधिकारी ने इन मांग पत्रों/प्रार्थना पत्रों को त्वरित निस्तारण करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भी उपस्थित थानाध्यक्षों को मौके पर आवश्यक कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में भ्रमण करने हेतु निर्देश दिया। समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य है कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का प्रत्येक दशा में मौके पर मुआयना कर एक सप्ताह के अन्तर्गत निस्तारण करना तथा प्रार्थना पत्रों को गुणदोष के आधार पर इसकी सूचना संबंधित तहसील एवं अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी राजस्व के पास उपलब्ध कराना है। जिलिाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद में भीषण ठण्ड पड़ रही है राजस्व एवं विकास विभाग के अधिकारी साथ में स्वास्थ्य, पशुपालन आदि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करे तथा अलाव जलाने, कम्बल वितरण एंव लोगो को राहत पहुचाने की कार्यवाही किया जाय तथा आज जो भी आवेदन प्राप्त हुये है इसके अधिकाधिक निस्तारण कर दिया जाय। इस अवसर पर परियोेजना निदेशक आरपी सिंह, उप जिलाधिकारी, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, विकास विभाग, पंचायत विभाग, विद्युत आदि विभिन्न लगभग तीन दर्जन से अधिक विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि एंव तहसील एंव ब्लाक प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके अलावे अन्य तहसीलो में भी जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में तहसील/समाधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ