अमरजीत सिंह
फैजाबाद:आवास हेराफेरी के मामले पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा मुझे और मेरे भाई लाल जीत सिंह को बदनाम करने की कोशिश की गई थी,वह फर्जी व गलत पाया गया है जिसकी पुष्टि करते हुए बीडीओ ने लिखित रुप दे दिया है बीडीओ के द्वारा जारी हुए पत्र में ऑनलाइन के दौरान खाते गड़बड़ी
एवं कम्प्यूटर की टायपिंग में फाल्ट होने बताया गया है जिसके चलते खाता नम्बर मिस हो गया था जिस खाता पर 8313 था लेकिन ऑनलाइन पर गलत फीड़िग के कारण 6313 में पैसा चला गया था जिसकों खाते से निकाला भी जा चुका है लेकिन वापसी की पूरी प्रक्रिया कंप्लीट हो रही हैं श्री सिंह कुछ विरोधी लोगों द्वारा मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे थे और नाकाम हो गए श्री सिंह ने साथ ही कहा कि जिस दिन विरोधी भ्रष्टाचार साबित कर देंगे ,उस दिन से मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा
श्री सिंह ने यह भी कहा कि जिसको विरोध करना है वह पर्दे के पीछे न विरोध करें खुल के सामने आकर उसका विरोध करें तो उसका जनता मुंहतोड़ जवाब देगे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ