Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद :गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट आने से बाइक सवार किशोरी की मौत तीन जख्मी



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद :बीकापुर चौरेबाजार बेरुगंज मार्ग पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार एक 18 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई जबकि बाइक चालक युवक सहित दो अन्य युवती जख्मी हो गए चुटहिलों इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया बाइक पर तीन महिला सहित चार लोग सवार थे दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया  घटनास्थल पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया तथा मृत किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
       दुर्घटना आज दोपहर करीब 12:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के चौरेबाजार बेरूगंज मार्ग पर खंडेश्वरी सागर के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार हैदर गंज थाना क्षेत्र के हथिगो निवासी रोली 18 वर्ष पुत्री जगन्नाथ जयसवाल अपनी दो अन्य सहेलियों कुसुम 18 पुत्री शालिक राम यादव तथा शिवकुमारी 21 पुत्री शालिक राम यादव दोनों निवासी घोसिया हैदरगंज के साथ पैदल दवा लेने तथा कुछ खरीदारी करने चौरे बाजार जा रही थी इसी दौरान रास्ते में हथीगो गांव का निवासी शिवजन्म मिला और चौरेबाजार तक छोड़ने को कह कर तीनों को अपनी बाइक पर बैठा लिया खंडेश्वरी तालाब चौरे बाजार के पास एक ट्रैक्टर में दो गन्ना लदी ट्राली लेकर शुगर मिल को जा रहे वाहन की चपेट में बाइक आ गई स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया वहां चिकित्सक डॉक्टर दीपक सिंह ने रोली जायसवाल को मृत घोषित कर दिया चिकित्सक ने बताया कि शिव कुमारी कुसुम तथा बाइक चालक शिवजन्म को हल्की चोटें आई हैं कोतवाली प्रभारी एसएसआई प्रेमपाल सिंह ने बताया कि अस्पताल के मेमो पर मृतक रोली जायसवाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है बाइक पर तीन महिला सहित कुल 4 लोग सवार थे ट्रैक्टर में भी डबल ट्राली लगाई गई थी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे