अमरजीत सिंह
फ़ैजाबाद :रौनाही थाना क्षेत्र के राष्टीय राजमार्ग के मुबारकगंज चौराहे स्थित राजमार्ग पार कर रहे एक अधेड व्यक्ति को एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजा
प्रत्यक्षदर्शियों की माने मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे पिलखावाँ निवासी गुरू प्रसाद यादव पुत्र शिव प्रसाद लगभग 70 बर्ष गैस भरवाने मुबारकगंज चौराहे पर आए थे जैसे ही राजमार्ग पार कर रहे थे लखनऊ की ओर से आ रही एक अज्ञात कार अनियन्त्रित स्कारपियो ने जोरदार टक्कर मार दी स्थानीय अनिल फौजी,मनोज सिह,ने बताया कि एक स्कारपियो जो लखनऊ की ओर से तेज गति से आ रही ने टक्कर मारा जिससे मृतक सौ फुट दूर जा गिर गंभीर रूप से घायल हो गये ड्राइवर गाडी समेत मौके से फरार हो गया इस संबध मे चौकी प्रभारी सती चौरा सुभाष सिह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल को जिलाअस्पताल पहूँचाया गया जहाँ डक्टरो ने मृत घोषित कर दिया जिसे पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया गया है वाहन की तलाश जारी है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ