Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एक लाख का दुर्दांत बदमाश मारा गया


गोपाल गिरि
लखीमपुर खीरी : एक लाख का दुर्दांत बदमाश बग्गा सिंह आखिरकार एसटीएफ ऑर पुलिस के संयुक्त अभियान मे मारा गया , खूँखार बग्गा सिंह लूट हत्या फिरौती सहित कई इसपर मामले थे कचहरी मे पेशी के दौरान एक सिपाही की गोली मार कर इसने हत्या कर दी थी ऑर फरार हो गया था करीब ढाई साल से यह फरार था , ऑर लगतार यह अपना ठिकाना बदलता रहता था , ज्यादा तर यह नेपाल भाग जाता था , दो बार जेल से यह शातिर अपराधी फरार हो चुका था , देर रात मुटभेन्ड मे यह बदमाश मारा गया , आपको बताते चले इसका एक साथी डालु को दो वर्ष पहले पुलिस ने मार गिराया था उस समय यह उसके साथ था ऑर फरार हो गया था तभी से इसकी तलाश जारी थी , बग्गा के मारे जाने से लोगो ने राहत की सांस ली है 
लखीमपुर- खीरी

तराई  में आतंक का पर्याय माने जाने वाले बग्गा को पुलिस- एसटीएफ ने मौत 
के घाट उतारा,

योगीराज में दुर्दांत अपराधियों के एनकाउंटर का सिलसिला जारी,

 भारत नेपाल सीमा से सटे निघासन में मुठभेड़ में मारा गया बग्गा,बेरिया और पढ़वा के बीच हुई मुठभेड़

2 साल से खीरी पुलिस को छकाए हुए था बग्गा,

एक लाख रु का इनामी था बग्गा, 

कई बड़े मामलो में पुलिस को थी तलाश,लूट हत्या डकैती अपहरण जैसे मामलों में था वांछित, अपहरण किंग के नाम से भी जाना जाता था बग्गा 



को लखीमपुर कोर्ट पेशी में गया था वहीं से भागा था।साथ मे डालू भी भागा था। डालू का दो साल पहले एनकाउंटर हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे