Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फ़ैजाबाद:दबंगों ने गिराई निर्माणाधीन मकान की दीवार


अमरजीत सिंह 
फ़ैजाबाद:मवई थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में सोमवार की रात को दबंगों ने एक निर्माणाधीन मकान को बल पूर्वक गिरा दिया ।इस सम्बन्ध में भुक्त भोगी ने तहसील दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी रुदौली को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।लखनऊ की इनमीन मुशर्रफ पुत्री इकबाल अशरफ की ग्राम दुल्लापुर के निकट गाटा संख्या 478 रकबा 0 - 885 हेक्टेयर जमीन है।उक्त जमीन की देखभाल ग्राम दुल्ल्लापुर के राम राज करते हैं।इनमीन मुशर्रफ ने राम राज के रहने के लिये मकान का निर्माण करा रही थी।राम राज ने उप जिलाधिकारी रुदौली को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि सोमवार की रात करीब दस बजे दुल्लापुर के लल्लन,राम नरेश,फकीरे, सुखराम,राम अधार,राकेश,महेश,सुखदेवआये और मकान की सात फिट ऊंची दीवार को बल पूर्वक गिरा दिया जब मैंने रोकना चाहा तो सभी लोगों ने जान से मारने की धमकी दी।रामराज ने उपजिलाधिकारी से मकान की दीवार को गिराने में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे